Read one patriotic song in Hindi and create patriotic feeling in your heart .
Jai hind
हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार
अरपित कर दो तन मन धन , मांग रहा बलिदान वतन ,
अगर देश के काम न आयें , तो जीवन है बेकार ,
हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार ।।
सोचने का समय गया , उठो लिखो इतिहास नया ,
वंशी फैंको और उठा लो हाथों में तलवार ,
हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार ।।
तूफानी गति रुके नहीं शीश कटे पर झुके नहीं ,
उठे हुए माथे के समुख ठहर न पाती हार ,
हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार ।।
कांप उठे धरती अंबर , और उठा लो ऊंचा सवर ,
कोटि कोटि कंठों से गूंजे भारत की जयकार ,
हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार ।।
I think you will like above patriotic song . Please tell your opinion about the effect of patriotic songs on life in your valuable comments bellow.
No comments:
Post a Comment