मेरा नाम आजाद है मैं तथा मेरे साथी क्रांतिकारी संस्था के संस्थापक है | हम ने यह संस्था भारत देश के महान देशभक्तों के महान जीवन को जन जन तक पुहुंचाने के लिए स्थापित किया है | हम समझते है कि भारत उनके मार्गदर्शन के बिना कभी भी तरकी नही कर सकता |भारत के सभी क्रान्तिकारीयों का जीवन हमारे लिए एक मिसाल है | उन देशभक्त क्रान्तिकारीयों ने क़ुरबानी सिर्फ भारत कि आज़ादी के लिए ही नहीं दी बलके भारत को विश्व के शिखर तक लेजाने के लिए भी दी | क्रान्तिकारीयों को कभी गुलामी पसंद नहीं थी | उन का संघर्ष उन शक्तियों के विरोध में था जो मानुषों को गुलाम बना कर उन पर जुल्म करती है | क्रान्तिकारीयों कि वजह से आज हम आजादी कि सास ले रहे है | वरना आज भी हम एक गुलाम का जीवन बिता रहे होते | इस लिए सभी क्रान्तिकारीयों का हम पर एक ऋण है जो तभी उतर सकता है जब हम उनके बताए क़दमों पर चलेगे | आए आप भी हमारे मिशन को मजबूत करके भारत को एक देश भक्त राष्ट्र बनाने में सहयोग दे |
No comments:
Post a Comment